शुक्रवार, 24 जुलाई 2009

मेरा जीवन

दुश्मनों की दुवा
और दोस्तों की मेहरबानी
मेरे जीवन की
बस यही है कहानी

जिजीविषा

उमंग जगी
सूखी डाल पर भी
कोंपले फूटी

स्त्री

अकेलेपन और अधूरेपन से
जूझते - जूझते
भविष्य की कल्पना में
बन गई तू ' थिंक टैंक ' !

होमियोपैथी

रोग का एग्रेवेट
और मन का उपचार
एलर्जी का होगा निवार
तेरा क्या विचार ?