25/07/2012 की सुर्खियाँ
· पुनश्चर्या पाठ्यक्रम का समापन समारोह संपन्न
पुनश्चर्या पाठ्यक्रम का अंतिम दिन.
आज पुनश्चर्या पाठ्यक्रम का अंतिम दिन था. 21 दिनों के पुनश्चर्या पाठ्यक्रम का समापन समारोह आज अकादमिक स्टाफ कॉलेज, मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ. अच्छा रहता अगर समापन समारोह में हिंदी और अंग्रेजी प्रतिभागी दोनों मिलकर एक साथ बैठते - पहले दिन की तरह.. पर हिंदी और अंग्रेजी पुनश्चर्या पाठ्यक्रम का समापन समारोह अलग अलग मनाया गया. सुनने में आया कि अकादमिक स्टाफ कॉलेज, मानू के पांच साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.
इस समारोह में अकादमिक स्टाफ कॉलेज के निदेशक (डॉ.पी.एफ.रहमान), सहायक निदेशक (इमतियाज) और हिंदी विभागाध्यक्ष (प्रो.टी.वी.कट्टीमनी) जी भी उपस्थित रहते, अधिक गरिमा पूर्ण लगता. लेकिन अकादमिक स्टाफ कॉलेज, मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के एसोसिएट डायरेक्टर (डॉ.तहसीन बिलग्रामी), अतिथि श्री सुरेन्द्र वर्मा और समन्वयक डॉ.करन सिंह ऊटवाल ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी.
1 टिप्पणी:
jo hua theek hua.
एक टिप्पणी भेजें