रविवार, 8 जुलाई 2012

'सुरेन्द्र वर्मा के नाटकों में स्त्री विमर्श' लोकार्पित

बाएं से - गुर्रमकोंडा नीरजा, ऋषभ देव शर्मा, राधेश्याम शुक्ल,
एम.वेंकटेश्वर, भागवतुल हेमलता, वेन्ना वल्लभ राव
 

विजयवाडा .

लेखिका का सारस्वत सम्मान 
यहाँ स्थित होटल 'स्वर्णा पैलस' के सम्मलेन कक्ष में 1 जुलाई 2012 को आयोजित एक भव्य समारोह में  डॉ.भागवतुल हेमलता की सद्यः प्रकाशित समीक्षा कृति 'सुरेन्द्र वर्मा के नाटकों में स्त्री विमर्श' का लोकार्पण संपन्न हुआ.  समारोह की अध्यक्षता प्रो.एम.वेंकटेश्वर ने की तथा मुख्य अथिति के रूप में डॉ.राधेश्याम शुक्ल ने पुस्तक विमोचन की रस्म अदा की. मुख्य वक्ता प्रो.ऋषभ देव शर्मा ने पुस्तक की समीक्षा की. डॉ.वेन्ना वल्लभ राव और डॉ.गोपाल कृष्ण विशेष अथिति के रूप में उपस्थित रहें. कार्यक्रम का संचालन डॉ.गुर्रमकोंडा नीरजा ने किया. इस अवसर पर लेखिका का सारस्वत सम्मान भी किया गया.  


यहाँ भी देखें-
http://rishabhuvach.blogspot.in/2012/07/blog-post.html

http://www.facebook.com/media/set/?set=a.4204725447389.166853.1562465622&type=3&l=7e922c07f9

कोई टिप्पणी नहीं: